संतकबीरनगर।बीएम सिटी मार्ग से सटे चमनगंज चौराहे से ग्राम पंचायत बरडांड़ में जाने वाला पीडब्ल्यूडी रास्ता अपनी बदहाली को लेकर जाना जाता है। कीचड़ युक्त सड़क एवं जगह-जगह गड्ढो में पानी भरा होने के कारण आए दिन ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामन करना पड़ता है।बहुचर्चित बीएम सिटी मार्ग से चमनगंज चौराहे के सटे होने के कारण पूरे गांव के लोगों का आना-जाना इसी रास्ते से होता है । ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त सड़क पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि लगभग दस वर्षो से इस रोड की मरम्मत ना होने के कारण जगह-जगह रोड टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है । जिससे पूरे ग्राम वासियों के आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं । इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदारों को रोड की मरम्मत करवाने में कोई रुचि नहीं है । ग्रामीणों ने मीडिया कर्मी से बताया कि चुनाव से पहले स्थानीय विधायक राकेश सिंह बघेल हम लोगों से वादा किये थे, कि चुनाव जीतने के बाद हम चमनगंज चौराहे से ग्राम पंचायत बरडांड़ को जोड़ने वाले पीडब्ल्यूडी रास्ते को अच्छी तरह से बनवा दिया जाएगा । लेकिन स्थानीय विधायक जी चुनाव जीतने के बाद अपने वादे से मुकर गए हम लोग उनसे रोड बनवाने के बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन हम लोगों की बात को अनसुना कर दिया गया।धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द रोड का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो हम लोग जिले पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जेई प्रियंका श्रीवास्तव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उस रास्ते के लिए प्रस्ताव भेजा गया है । प्रस्ताव जैसे ही पास होगा रोड का मरम्मत कार्य अच्छे से करवा दिया जाएगा। वर्तमान में रोड पर जो गड्ढे हैं उसे ईंट के टुकड़ों के द्वारा एक-दो दिन में भरवा दिया जाएगा।
बीएम सिटी मार्ग से सटे चमनगंज चौराहे से बरडांड़ जाने वाला पीडब्ल्यूडी रास्ता हुआ गड्ढे में तब्दील जिम्मेदार मौन

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।