कुशीनगर। विकासखंड पडरौना ग्राम पंचायत जंगल नाहर छपरा मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पशु चिकित्सा अधिकारी एच एन सिंह ने पशु पालकों को बांझपन निवारण की समस्या के बारे में बताया और चरणबद्ध टीकाकरण व कृत्रिम गर्भाधान से उन्नतशील नस्ल से अच्छे प्रजाति के पशुओं के बारे में बताया। तथा दूध बढ़ाने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।पशु मे टैगिंग अनिवार्य रूप से किए जाने की बात बताई गई।
डॉक्टर एचएन ने पशुपालकों को बधिया करण पशु बीमा तथा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पशुपालकों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की बात बताई। उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय सचल वाहनों द्वारा सुटूल ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से पशुओं के इलाज के बारे में बताया।
डॉक्टर एचएन ने बताया कि पशु आरोग्य मेले में करीब 35 गाय व 73 बकरी पशुओं कीजांच कर पशुपालकों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले में गाय भैंस के अलावा बकरी आदि का इलाज किया गया इस मेले में स्वास्थ्य विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एन सिंह व डॉ पवन कुशवाहा , प्रदीप कुशवाहा सहित कई पशु स्वास्थ्य कर्मी मेले में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामप्रताप कुशवाहा क्षेत्र पंचायत सदस्य चंदेश्वर पासवान, सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।
जंगल नाहर छपरा मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य मेले का आयोजन हुआ संपन्न

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित