Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्रामीणों ने टूटी रोड के मरम्मत को लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love

सिकरीगंज गोरखपुर । सिकरीगंज क्षेत्र के कुसफरा, रामडीह, पाण्डेपुर, उसरी ,पठखौली गांव के ग्रामीणों ने टूटी रोड की मांग को लेकर प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व मे सैंकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। ग्राम प्रधान सुमित्रा गुप्ता, ग्राम प्रधान राहुल, सूरज पाठक, सुनीता, राकेश श्रीवास्तव, दयानिधि पाठक, रामबृक्ष, श्याम नारायण पाण्डेय, मालिक चंद, सत्येन्द्र, रामदेव ,लहरी, कौशल्या, जितना देवी, राजभावती, सुनरदेई सहित तमाम ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है तब वह सड़क पर उतर गई । खजनी के विधायक संत प्रसाद ने ग्रामीणों को दो वर्ष से सड़क निर्माण कराने का आश्वासन देते रहे लेकिन आज तक सड़क नही बन सका ।जिससे ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा यह सड़क पठखौली, बथुआ मार्ग से निकलकर दर्जनो गाव को जाती है ।इसी रोड पर डा0भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज ,प्राइमरी स्कूल स्थित है उस रोड से बच्चे स्कूल जाते है और गढ्ढे होने के कारण आये दिन बच्चे गिरकर चोटिल होते है लेकिन शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस सड़क पर नही है । एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त का दावा करती है फिर भी सड़क गड्ढा मुक्त नही होने से ग्रामीण नाराज होकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट न देने की बात कही टूटी सडक महज 2 किलोमीटर है उस सड़क को बने 15 वर्ष हो गये लेकिन आज तक सड़क रिपेयर नही हुआ । जिससे सड़क की गिट्टियां उखड़ गई है और सड़क गड्ढे मे तब्दील हो गया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon