भाजपा फिर बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार : स्वामी प्रसाद

संतकबीरनगर-जिले के बनियाबारी में आयोजित किसान व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने वाले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का जनपद की सीमा कांटे, भुजैनी आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के सक्रिय नेता अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में ज़ोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व मर जगह जगह स्वागत के बाद मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जब कार्यक्रम स्थल पहुंचे तब भी बीजेपी नेता अंकुर राज तिवारी ने उनका जोरदार स्वागत करने के साथ उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जहां किसान व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में प्रदेश और केंद्र की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगो से 2022 में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की वहीं भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से खुश है, किसान नौजवान सबको इस सरकार में लाभ मिला है, प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी मजबूत हुई जिससे डर के मारे सभी गुंडा माफिया प्रदेश छोड़ कर भाग खड़े हुए है।भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी ने कहा कि आज किसानों की आय दुगनी हुई है, गन्ना किसानों का बकाया मूल्य मिला, धान की फसल का अबतक सबसे रिकॉर्ड तोड़ कीमत तय कर सरकार ने ये जतला दिया कि भाजपा किसानों और पिछड़ों के लिए अत्यधिक चिंतित रहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सतत विकास के लिए 2022 में आदरणीय योगी जी की सरकार बनाने के लिए जनता संकल्प ले चुकी है।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।