संतकबीरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जंयती के अवसर पर उ0प्र0 के छात्र/छात्राओं को 01 करोड़ मुफ्त लैपटॉप, स्मार्ट फोन वितरण अभियान का शुभारम्भ लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। जनपद संत कबीर नगर के 200 छात्र/छात्राओं ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया तथा स्मार्ट फोन एवं टैबलेट प्राप्त किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल0ई0डी0 वीडियों वैन के माध्यम से जनपद के समारोह स्थल पर दिखाया गया।

तत्क्रम में इस अवसर पर राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, श्रीराम चौहान द्वारा जनपद संत कबीर नगर के जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित ‘वन स्टाप सेन्टर’ का उद्घाटन किया गया तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई कर रहें उन बच्चों को जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता या पिता को खोया है, को उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत 20 छात्र/छात्राओं को लैपटॉप का वितरण किया गया। मा0 राज्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कोविड से प्रभावित या अन्य किसी भी तरह से पीड़ित लोगो की मदद के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप के साथ छात्र छात्राओं को पढ़ाई/मुफ्त शिक्षा के लिए 4000 रू0 प्रति माह की आर्थिक सहायक भी दिया जा रहा है। उन्होंने छात्र/छात्राओं को लैपटॉप वितरण करते हुए उन्हें तकनीकि रूप से अच्छी पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। मा0 मंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा चौमुखी विकास के लिए कराये जा रहें कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सरकार विशेष रूप से छात्र/छात्राओं, महिलाओं तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसका आउटपुट जमीनी स्तर पर भी देखने को मिल रहा है और आम जनमानस खुश है। नवनिर्मित सखी वन स्टाप सेन्टर का उद्घाटन/शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह से पीड़ित असहाय महिलाओं को 05 दिन तक शरण देते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभाग से समन्वयता स्थापित करते हुए आगे की कार्यवाही की जाती है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, विधायक मेंहदावल प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी मनोज कमार सिंह, सी0एम0एस0 ओ0पी0 त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित छात्र छात्रांए एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश