बड़ी संख्या में आये समाज के लोग
कुशीनगर। कसया अखिल भारतीय मद्धेशिय वैश्य कान्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं असम सरकार के राज्य मंत्री विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा व संस्कार को आत्मसात करने से ही परिवार व समाज आगे बढ़ पाएगा। शिक्षा व संस्कार बड़े अस्त्र हैं। इसे समझने वाले लोग स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को कसया में बाबा सन्त गणिनाथ सामाजिक जागृति व उत्थान महाधिवेशन को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध के अंत्योदय के सिद्धांत को अपनाकर समाज के गरीब व वंचित लोगों के लिए कार्य करने से समाज मजबूत व संगठित होगा। बुद्ध की भूमि से यह संदेश देश भर के मध्यदेशीय समाज में जाना चाहिए। अग्रणी लोगों को इसकी जिम्मेदारी उठानी होगी। परोपकार की भावना जगानी होगी। आगे बढ़ने के लिए एकता, अनुशासन, शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक व आध्यात्मिकता को अपनाना होगा सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना होगा।

विशिष्ट अतिथि विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा मध्यदेशीय वैश्य समाज सृष्टि का पालनहार है। रामायण, महाभारत में इस समाज का गौरवशाली उल्लेख है। इस समाज पर देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। व्यक्तिगत रूप से या शासकीय स्तर पर इस समाज के लोगों के लिए उनके दरवाजे हर वक्त खुले हैं। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रामआधार गुप्त ने सांगठनिक मजबूती के गुर बताए। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सी पी गुप्त, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री शीला कान्दू, पूर्व चेयरमैन अनुपमा आर्य ने एकजुटता और पारिवारिक समरसता, शिक्षा, ज्ञान व संस्कार पर जोर दिया। पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, डॉ. सीमा गुप्ता, जयप्रकाश मद्धेशिया आदि ने सभा को सम्बोधित किया। इसके पूर्व गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। ध्वजारोहण व पूजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। संस्कार भारती के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान ईओ प्रेमशंकर गुप्त, पूर्व चेयरमैन मुकेश्वर मद्धेशिया, दीनबन्धु मद्धेशिया, राजेन्द्र मद्धेशिया, उमेश कुमार गुप्त, हरेराम गुप्त, गुलाब मद्धेशिया, चन्केश्वर आदि ने मुख्य अतिथि समेत आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।
मेधावियों का किया सम्मानः महाधिवेशन में समाज के जिले भर के मेधावियों का सम्मान भी हुआ वायुसेना में फ्लाइंग अफसर चयनित कुमार सचिन, परमाणु ऊर्जा विभाग में टेक्निकल अफसर चयनित मानस, राज्य पहलवान रुपाली, राजपथ परेड में शामिल प्राची प्राथमिक शिक्षक राकेश व अरुणिमा, डेंटिस्ट अनामिका, 35 बार रक्तदान कर चुके अंगद, आईआईटी चयनित उत्कर्ष व अंकित, इंटर टॉपर अनुविता व प्रियांशु, एनसीसी में यूनिवर्सिटी टॉपर अपूर्वा गुप्त, एमबीबीएस प्रतीप, भाला क्षेपण में स्टेट प्लेयर हिमांशु, धाविका शिखा गुप्ता, हाईस्कूल टॉपर रवनीत गुप्ता, आईटी मैनेजर शिवांगी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया संस्कार भारती के कलाकारों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कार भारती के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वयोवृद्ध दशरथ प्रसाद मद्धेशिया की अध्यक्षता में संपन्न अधिवेशन में अतिथियों का स्वागत आयोजक।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।