संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त टीम प्रभारियों/समस्त प्रभारी उड़नदस्ता तथा स्थायी निगरानी टीम के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी जग नारायण झा द्वारा समस्त प्रभारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, उड़नदस्ता, स्थायी निगरानी टीम तथा व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेन्टर से सम्बन्धित कार्यो में लगाये अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके जिम्मेदारियों/उत्तरदायित्यों के वारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी जग नारायण झा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मिनट टू मिनट प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में उड़नदस्ता टीम को करनी होगी। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर 15 से 30 मिनट के अन्तराल पर उड़नदस्ता टीम मौके पर पहंुचकर अपनी रिपोर्ट एप पर अपलोड करनी होगी। उन्होंने बताया कि यदि फर्जी शिकायत पायी जाये, तो उसका कारण लिखते हुए उसका निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि सभी गाड़ियों में जी0पी0एस0 लगा रहेगा, जिससे गाड़ियों के मूवमेन्ट का पता चलता रहेगा। उन्होंने कहा सभी उड़नदस्ता टीम अपने मोबाइल को किसी भी समय बन्द नहीं करेंगे और अपने मोबाइल का जी0पी0एस0 लोकेशन हमेशा ऑन रखेंगे।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित समस्त प्रभारी/उनड़नदस्ता टीम के प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग द्वारा प्रसारित।
वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लगाये गये विभिन्न टीम प्रभारियों को किया गया प्रशिक्षित

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।