Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बहराइच लखीमपुर सीमा पर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई

Spread the love

सुजौली, बहराइच । जनपद बहराइच एवं लखीमपुर खीरी आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वृहद अभियान चलाकर भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब बरामद आबकारी आयुक्त के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बहराइच एवम लखीमपुर खीरी आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा भारी भरकम फोर्स व कई वाहनों के साथ बहराइच – लखीमपुर खीरी की सीमा पर अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री पर नियंत्रण किये जाने हेतु लगाए जाने हेतु ग्राम माथुरपुर में घाघरा नदी के किनारे थाना धौरहरा में दल बल के साथ ताबड़ तोड़ दबिश दी गई। दबिश में मौके पर लगभग अवैध शराब तैयार किये जाने हेतु रखे गए 41 ड्रम बरामद किए गए । मौके पर से 20 अवैध कच्ची शराब की चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया गया। मौके से लगभग 200 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई । लगभग 5000 किग्रा लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।इसके अलावा आबकारी टीमाें के द्वारा जनपद बहराइच के ग्राम धरमपुर थाना सुजौली में नदी के किनारे संयुक्त रूप से दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके से अवैध शराब के निर्माण हेतु 29 ड्रमों और 10 चढ़ी भट्टियों को भी मौके पर नष्ट किया गया। मौके से 50 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । इस प्रकार अभियान में कुल 250 लीटर अवैध शराब, 7000 किलोग्राम लहन,शराब बनाने के उपकरण,ड्रम आदि बरामद किए गए।दबिश टीम को देखकर अभियुक्तगण नाव में बैठकर फरार हो गए।अभियुक्त गण का पता लगवाकर उनके विरुद्ध कर्यवाही की जाएगी।अवैध शराब के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon