Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

 

 

जनपद में दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस-डीएम।

 

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2026 को जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के संबंध में तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों/आयोजनों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये हैं।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने कार्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ विशेष रूप से महापुरूषों के प्रतिमाओं की रंगाई पुताई एवं साफ-सफाई करा ली जाए।

अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रमों की रूप-रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से सम्बंधित जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों मे जो दायित्व सौपे जा रहें हैं, वे अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करेगें।

उल्लेखनीय है कि विगत वर्षो की भॉति गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 08.15 बजे प्रभात फेरी, 08.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, 09.15 बजे वृक्षारोपण, 09.30 से 11.30 बजे तक पुलिस परेड, 10.00 बजे जनपद मुख्यालय पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायत भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण, अपरान्ह 01.00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण सहित विविध कार्यक्रमों के आयोजन की रूप रेखा तय करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों को गौरवशाली बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं स्वंय सेवी संगठनों से अपील की है।

जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस को राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाने की अपील करते हुये कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि झण्डा साफ सुथरा हो, निर्धारित आकार का हो एवं झण्डे को सीधा फहराया जाये, जिसमें सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरा रंग रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा समस्त सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवगत कराया गया कि दिनांक 24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर के डी0पी0आर0सी0 हॉल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित किये जाने वाले 03 दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विकास विभागों द्वारा प्रदर्शनी/स्टालों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 24 जनवरी 2026 को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्र प्ररेणा स्थल लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

इस अवसर पर व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी/समाजसेवी सर्वदानंद पांडेय, समाजसेवी शिवकुमार गुप्ता, सुभाष शुक्ला, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ0 राम रतन, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) धनघटा हृदय नारायण तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, एसओसी विनय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस के तिवारी, एसडीओ विद्युत के एन शुक्ला, व्यायाम शिक्षिका पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोनिया, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, बांट माप अधिकारी वीपी वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी ब्रदी प्रसाद व सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

[horizontal_news]
Right Menu Icon