मिहींपुरवा(बहराइच)-बलहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मिहीपुरवा बाजार में विकासशील इंसान पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई | जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पार्टी का जनाधार बढ़ाने तथा पार्टी से लोगों को जोड़ने पर मंथन किया गया | विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष पति राम निषाद ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिन्ह नैया जो निषादों की विरासत है | पार्टी के कार्यकर्ता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करें | इस अवसर पर गजराज साहनी, विवेक कुमार निषाद, सुधीर निषाद, राजमल निषाद, रामाधार निषाद, रमेश निषाद, अंगद चौहान, गोपाल निषाद ,पप्पू निषाद ,छैलबिहारी निषाद, गोपीचंद निषाद शामिल रहे | सभी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही |
विकासशील इंसान पार्टी ने बैठक कर चुनावी रणनीति पर की तैयारी



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।