
संत कबीर नगर । न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एफटीसी के न्यायालय से परिवाद के रूप में दर्ज पति-पत्नी का परिवारिक विवाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थता के अंदर आई पत्रावली रिंकू बनाम राकेश में मध्यस्थ अरुण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट की प्रेरणा से पक्षकारों के समझ-बूझ से पति-पत्नी साथ-साथ रहने का संकल्प लिए और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र नाथ गोस्वामी जी के समक्ष एक दूसरे को माल्यार्पण करके साथ गए।
उपस्थित अधिवक्ता राम कृष्ण यादव सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी। दोनों पक्षो को मध्यस्थता केंद्र में बुलाया गया तथा मीडिएटर अरुण कुमार श्रीवास्तव के कॉन्सलिंग एवं न्यायिक अधिकारी देवेंद्र नाथ गोस्वामी के प्रयास से दोनों के बीच मतभेद समाप्त हुआ तथा दोनों एक साथ रहने को राजी हुए।
उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय परिसर के ए0डी0आर0 भवन में सुलह-समझौता केंद्र का संचालन होता है, जिसमें कोई भी पारिवारिक विवाद, वैवाहिक विवाद आदि संबंधित मामलों में कानूनी प्रक्रिया के तहत सुलह समझौता कराया जाता है। इसके लिए पक्षकार को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देना होता है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।