
(हैसर बाजार) संत कबीर नगर।
ब्लॉक सभागार हैसर बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सम्मेलन–2025 का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय राय एवं अजय सिंह गौतम मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक गणेश चन्द्र चौहान, धनघटा विधायक, तथा ब्लॉक प्रमुख कालिंदी देवी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय द्वारा किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और समरसता का प्रतीक था। उनके विचार आज भी देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अटल जी के सिद्धांतों को आत्मसात कर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर फतेह बहादुर सिंह उर्फ जोखई सिंह, पौली ब्लॉक प्रमुख राममिलन यादव, राणा प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा, सच्चिदानंद निगम, विनोद उपाध्याय, कपिल देव कनौजिया, नितेश त्यागी, राजन राय, रिंकू शुक्ला, संतोष पाल, रजनी पांडे, सरोज नंदिनी पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।