
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उर्वरक एवं बीज की दुकानों पर आकस्मिक छापेमारी की। इस दौरान दुकानों पर खाद और बीज की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था तथा मूल्य नियंत्रण की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया।

कार्यवाही के दौरान विकास खंड सेमरियावा में 5 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें सभी समितियां बंद पाई गईं।सांथा ब्लॉक में 2 समितियों की जांच में दोनों दुकानें खुली मिलीं और पर्याप्त स्टॉक पाया गया।खलीलाबाद ब्लॉक में 6 दुकानों में से 2 बंद मिलीं, जबकि 3 दुकानों पर पर्याप्त स्टॉक मिला।नाथनगर में 5 दुकानों में से 3 बंद थीं और 2 में स्टॉक उपलब्ध था।हैसर ब्लॉक की 6 दुकानों में से 1 बंद और 5 खुली मिलीं।मेहदावल में 4 दुकानों में से 1 बंद और 3 में स्टॉक मिला।वहीं बघौली ब्लॉक की 4 दुकानें खुली मिलीं और सभी पर स्टॉक पाया गया।इस प्रकार, जनपद में कुल 32 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, जिनमें से 12 दुकानें बंद पाई गईं। इन सभी दुकानों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। यदि उत्तर संतोषजनक नहीं मिला तो संबंधित दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।वहीं 20 दुकाने खुली मिलीं, जिनमें से 19 दुकानों पर उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध पाया गया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किसानों से स्टॉक बोर्ड एवं मूल्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर जिलाधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर खाद व बीज की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा