Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि

Spread the love

 

13 से 17 नवंबर तक धनघटा में होगा “द्वावा महोत्सव” का दूसरा भव्य आयोजन, तैयारियाँ जोरों पर

(धनघटा) संत कबीर नगर। विधानसभा क्षेत्र धनघटा की लोकसंस्कृति और परंपराओं को नई पहचान दिलाने वाला “द्वावा महोत्सव” इस वर्ष एक बार फिर पूरे वैभव के साथ आयोजित होने जा रहा है। नगर पंचायत धनघटा में 13 से 17 नवंबर तक चलने वाले इस पाँच दिवसीय महोत्सव की तैयारियाँ पूरे जोरों पर हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने बताया कि “द्वावा महोत्सव” पूरी तरह जनता को समर्पित सांस्कृतिक उत्सव है। यह न केवल धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा, बल्कि क्षेत्रवासियों के आत्मगौरव और सम्मान को भी सशक्त करेगा।

महोत्सव के दौरान लोकगीत, नृत्य, नाटक, पारंपरिक व्यंजन मेले, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और खेल प्रतियोगिताएँ जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ आसपास के जिलों से आने वाले प्रतिभागी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार प्रत्येक दिन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में अलग-अलग थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।

नगर प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर विशेष योजना तैयार की है। नगर पंचायत कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को आयोजन स्थल की साफ-सफाई और सजावट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नीलमणि ने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा तथा व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम मिलेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर महोत्सव की सफलता में योगदान दें।

बताया जा रहा है कि “द्वावा महोत्सव” का यह दूसरा संस्करण पिछली बार की तुलना में और भी अधिक भव्य, आकर्षक और ऐतिहासिक रहेगा। क्षेत्रवासियों में इसे लेकर उत्साह और उल्लास का माहौल है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon