Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल, विधायक सहजनवा व पूर्व विधायक सजनवा द्वारा फीता काटकर “यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025” का किया गया भव्य शुभारंभ।

Spread the love

 

 

 

दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक मगहर में स्वदेशी मेले का किया जा रहा है आयोजन।

 

शासन के निर्देशानुसार जनपद के कबीर चौरा मगहर में दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह , जिलाध्यक्ष भाजपा  नीतू सिंह , विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी , विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला  एवं पूर्व विधायक सहजनवा जीएम सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन/शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा दीपावली महापर्व के अवसर पर दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक जनपदो में *यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला* आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है, जिसके अनुपालन में जनपद में मगहर के कबीर चौरा में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित सभी जनप्रतिनिधिगणों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलो का भ्रमण किया गया, तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य, जिला अध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल, विधायक सहजनवा एवं पूर्व विधायक सहजनवा को पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया।

जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, सदस्य, विधान परिषद द्वारा उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुये कहा गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा उद्यमिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे लोग कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का उद्यम लगाते हुये स्वदेशी उत्पादों का निर्माण कर रहें है, उन उत्पादों को विपणन हेतु यहां पर एक मंच प्रदान किया गया है जिससे उनके स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक बिक्री हो सकें तथा यह भी बताया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- सी0एम0 युवा, ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, लखपति दीदी, माटी कला का लाभ उठायें।

कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुये जिला अध्यक्ष भाजपा  नीतू सिंह द्वारा उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुये उनको प्रेरित किया गया कि ट्रेड-शो में समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टॉल पर ब्रिकी हेतु उपलब्ध स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक क्रय करें, जिससे महिलाओं को प्रोत्साहन मिल सकें और वे ज्यादा से ज्यादा स्वालम्बन एवं आत्म निर्भता की ओर अग्रसर हो सकें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम में आये हुये जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं के क्रय हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही साथ यह भी बताया गया कि जनपद के विभिन्न उत्पादकों द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण करें, तथा उनके उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें, जिससे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिल सकें और लोग आत्मनिर्भर बने।

जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुयें सभी  का आभार व्यक्त किया गया एवं मेले में लगाये गये स्टॉल के कार्मिकों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे मेले में अधिक से अधिक लोगों का आगमन हो ताकि स्टॉल पर उपलब्ध स्वदेशी उत्पादों का बिक्री सुनिश्चित हो, इससे उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने मेले में उपस्थित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभागीय स्टॉलों को नियमित रूप से दस दिवस तक सुगमता पूर्वक संचालित करना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक बिक्रय सुनिश्चित हो सके।

स्वदेशी मेला कार्यक्रम का सफल संयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष आदित्य यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन स्वीटी सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण आदित्य यादव, ज्ञानेंद्र मिश्र, अरुण सिंह, हैप्पी राय, नित्यानंद, किरण प्रजापति, संगीता वर्मा, सुनीता अग्रहरी, अतरेश श्रीवास्तव, गौरव निषाद, भूपेंद्र त्रिपाठी धनंजय पांडेय, मीडिया प्रभारी ब्रहमानंद पांडेय, डीसी एनआरएलएम प्रवीण शुक्ला, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस के तिवारी, उपायुक्त व्यापार कर राजेश पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, एलडीएम पवन कुमार सिन्हा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

[horizontal_news]
Right Menu Icon