
रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
(संतकबीरनगर)
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित “मिशन शक्ति फेज 5.0” अभियान के तहत बुधवार को थाना धनघटा क्षेत्र के ग्राम शिवबखिरी मोहम्मदपुर में पुलिस प्रशासन की ओर से भव्य जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के संबंध में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज की आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाना और अपराध के विरुद्ध निर्भीक खड़ा करना है। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 एवं अन्य उपयोगी हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी और इनके प्रयोग की अपील की।एसपी मीना ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस दिशा में पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने चौपाल में उपस्थित छात्राओं और महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें आत्मरक्षा व कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पाण्डेय,धनघटा, प्रभारी निरीक्षक धनघटा जय प्रकाश दुबे सहित पुलिसकर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह उर्फ सत्येन्द्र सिंह , उदयराज अग्रहरि , दरोगा सिंह,एवं भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि