विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी द्वारा कुल 27 कन्याओं का पूजन करते हुए उपहार वितरित किया गया।
जिला उपाध्यक्ष भाजपा किरन प्रजापति द्वारा 15 कन्याओं का पूजन तिलक व चुनरी ओढ़ाकर किया गया, साथ ही कन्याओं को उपहार भी दिया गया।
। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत आज शारदीय नवरात्र के अवसर पर समाज मे बालिकाओं के जन्म में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के उद्देश्य से *कन्या पूजन का कार्यक्रम* विकास खंड बघौली, वन स्टॉप सेंटर एवं जनपद के आंगनवाड़ी केंद्रों पर किया गया।
विकास खंड बघौली में विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी के द्वारा कुल 27 कन्याओं का पूजन करते हुए उपहार वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान बढ़ाने के साथ ही उनमें कुपोषण को भी दूर करना है।
इसी क्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में स्थित वन स्टॉप सेंटर में जिला उपाध्यक्ष भाजपा किरन प्रजापति के द्वारा 15 कन्याओं का पूजन तिलक लगाते हुए चुनरी ओढ़ाकर किया गया, साथ ही कन्याओं को उपहार भी दिया।
इसी प्रकार जनपद के सभी विकास खंडों के आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विकास खंड बघौली में खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र व विकास खंड बघौली के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।
More Stories
“मिशन शक्ति फेज -5.0” के तहत एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक/वृद्ध जन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।
पौली ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतो में सोशल ऑडिट बैठक सम्पन्