Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

Spread the love

Oplus_16908288

साफ संदेश , संतकबीरनगर। जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सोमवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक ल सुशील कुमार सिंह के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में रात्रि गश्त व चेकिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशु-तस्करी, ड्रोन उड़ान और चोरी संबंधी भ्रामक/फर्जी सूचनाओं को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया।
एसपी ने प्रमुख चौराहों, हाईवे, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस बल से संवाद कर सतर्कता की सराहना की। उन्होंने गश्त कर रही टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को आदेश दिया कि रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाया जाए, चेकिंग प्वाइंट्स पर पूरी सतर्कता बरती जाए, ड्रोन उड़ान से जुड़ी किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो तथा सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी भ्रामक सूचना की तथ्यात्मक जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ एसपी दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon