
साफ संदेश , संतकबीरनगर। जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सोमवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक ल सुशील कुमार सिंह के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में रात्रि गश्त व चेकिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशु-तस्करी, ड्रोन उड़ान और चोरी संबंधी भ्रामक/फर्जी सूचनाओं को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया।
एसपी ने प्रमुख चौराहों, हाईवे, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस बल से संवाद कर सतर्कता की सराहना की। उन्होंने गश्त कर रही टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को आदेश दिया कि रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाया जाए, चेकिंग प्वाइंट्स पर पूरी सतर्कता बरती जाए, ड्रोन उड़ान से जुड़ी किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो तथा सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी भ्रामक सूचना की तथ्यात्मक जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ एसपी दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा