रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
धनघटा में खुला प्रीति शू सेन्टर न्यू होलसेल ब्रांच !

धनघटा , संतकबीरनगर। व्यापारियों को मिलेगी थोक खरीदारी की सुविधा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन धनघटा तहसील क्षेत्र में व्यापारियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हुई है। नगर पंचायत हैसर बजार धनघटा के अध्यक्ष प्रतिनिधि नील मणि ने प्रीति शू हाउस का ब्रांच उद्घाटन किया। यह नया प्रतिष्ठान व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं धौरहरा ग्राम पंचायत के प्रधान उदय राज अग्रहरी द्वारा स्थापित किया गया है नील मणि ने इस अवसर पर कहा कि यह केंद्र स्थानीय व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगा। पहले व्यापारियों को थोक व फुटकर खरीदारी के लिए दूर-दराज जाना पड़ता था। अब वे अपने शहर धनघटा में ही थोक व्यापार कर सकेंगे। इससे व्यापारियों का समय और धन दोनों की बचत होगी प्रीति शू हाउस की स्थापना से क्षेत्र के व्यापारिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। यह केंद्र स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं