
संतकबीरनगर। विकास खंड नाथनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा में नाग पंचमी के पावन अवसर पर एक भव्य आल्हा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव ने की, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आल्हा गायन की शुरुआत होते ही माहौल भक्तिमय और वीर रस से सराबोर हो गया। लोक संस्कृति की इस अनूठी प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। आल्हा गायन की वीरता और भावनाओं से ओतप्रोत प्रस्तुति ने ग्रामीणों को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव के साथ मुनर यादव, रामदास यादव, देवकीनंदन, धर्मेंद्र प्रजापति, भूलन यादव, लालधर यादव, ओम प्रकाश प्रजापति और मुरली हरिजन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आवश्यक हैं। ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि समाज में एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत करते हैं।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।