Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

व्यापारियों की मेहनत लाई रंग , रिलेक्सो डोमस्वेयर लकी ड्रा में पुरस्कारों की बौछार

Spread the love

पलटीना बाइक से LED-TV तक , लकी ड्रा में 500 विजेताओं को मिला सम्मान

साफ संदेश , संत कबीर नगर ( बेलहर कला ) ।
मेहनत और ईमानदारी का फल जरूर मिलता है – इस बात को सच साबित किया रिलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी के लकी ड्रा कार्यक्रम ने, जहां संत कबीर नगर, गोंडा, बस्ती और सिद्धार्थनगर के 500 से अधिक व्यापारियों को शानदार उपहारों से नवाजा गया।

Oplus_16908288

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान प्रस्तावना के सामूहिक संकल्प के साथ की गई। इसके बाद लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं के नामों की घोषणा हुई। प्रथम पुरस्कार के रूप में मिठवल, सिद्धार्थनगर के राम बेलास चौरसिया को पलटीना मोटरसाइकिल दी गई। दूसरे स्थान पर रहे विनोद किराना स्टोर डुमरियांगज को फ्रिज और तीसरे स्थान पर रहे किसान किराना को रेडमी मोबाइल प्रदान किया गया।

इसके अलावा एलईडी टीवी, हीरो जेट साइकिल, कूलर, प्रेस, ट्रॉली बैग, सेंटर टेबल सहित अनेक पुरस्कार विजेताओं को क्रमबद्ध रूप से दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने रिलेक्सो कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि इसके उत्पाद गुणवत्तापरक हैं और कंपनी के निदेशक अब्दुल्लाह खान एक कर्मठ और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कंपनी प्रबंधन से मैनेजर फारुख, रियाजुल हक, अली हुसैन की अहम भूमिका रही। संचालन वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव और आफरीन ने किया।

कार्यक्रम में पर्यावरण को लेकर भी सजगता दिखाई गई। इस दौरान अमरूद, जामुन और आंवला के कुल 300 पौधे वितरित किए गए। उपस्थित सभी मेहमानों व व्यापारियों के लिए भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई।

मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों में हबीबुल्लाह खान, समीउल्लाह खान, मास्टर इंसान अली, अरशद खान इटवा, नदीम हल्लौर, दिलीप साहपुर, वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव एवं रमेश कुमार शर्मा का सम्मान साल, पुष्पगुच्छ और पौधा देकर किया गया।

गौरतलब है कि रिलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी द्वारा 6 इन 1 अगरबत्ती, टूथब्रश, दुआ कफ सिरप, पेन बाम, डेंगू डॉन, सुप्रीम पाउडर, फंगल क्रीम, सुप्रीम डिटर्जेंट पाउडर, कीटनाशक और अन्य घरेलू उत्पादों का निर्माण किया जाता है, जिनकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता ने ग्राहकों के बीच गहरी पहचान बनाई है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon