संत कबीर नगर – जनपद में लगातार कम होती बारिश और गिरते भूजल स्तर से जूझ रहे किसानों की पीड़ा को लेकर मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर संत कबीर नगर को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर किसानों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं।
विधायक ने पत्र में लिखा कि इस वर्ष सामान्य से बेहद कम वर्षा के कारण भूजल स्तर खतरनाक रूप से नीचे चला गया है। अधिकांश गांवों में हैंडपंप और अन्य पारंपरिक जल स्रोत पूरी तरह सूख चुके हैं, जिससे ग्रामीणों और किसानों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि सूखे की स्थिति के चलते खरीफ की फसलें बर्बादी के मुहाने पर हैं, लेकिन न किसानों को सिंचाई के लिए मोटर पंप मिल पा रहे हैं और न ही समय पर विद्युत कनेक्शन। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।
विधायक ने बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों पर सिंचाई कनेक्शन देने के नाम पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक ने मांग की है कि जनपद को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित किया जाए तथा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए विशेष सरकारी योजनाओं को लागू किया जाए।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।