बस्ती।
थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत कुटरचना कर 65 रकबा 0.233 हेक्टेयर जमीन से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने हेतु रुपये 16,00,000/
-(ऑनलाइन) व रुपये 4,00,000/
-(नगद) लेने के उपरांत पैसा हड़प लेने व पैसा वापस माँगने पर गाली-गुप्ता व जान-माल की धमकी देने के संबंध में दिनांक-05.06.2025 को स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु0
अ0सं0-108/2025 धारा- 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506, 120-बी IPC से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1- प्रदीप शुक्ल पुत्र हरि प्रसाद शुक्ला दिनांक-16.07.2025 को समय करीब 12:00 बजे किया। एजेन्सी के सामने जग्गी बाबा के खेत प्लास्टिक कंपलेक्स पुरानी बस्ती थाना जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।