शासन की प्राथमिकताओं और योजनाओं को गांव तक पहुंचना मुख्य लक्ष्य : अभिनव रवि वत्स

मेंहदावल, संतकबीरनगर। मेंहदावल विकास खंड में तैनात एडीओ पंचायत राजेश कुमार पांडेय बुधवार को सेवानिवृत्त हहो गए। जिसके बाद से जिला पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव द्वारा 2017 बैच के ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव रवि वत्स को एडीओ पंचायत का प्रभार दिया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव रवि वत्स को प्रभारी एडीओ के रूप में पत्र जारी कर दिया गया है। अगले आदेश तक प्रभारी एडीओ पंचायत के रूप में अभिनव रवि वत्स पदभार संभालने का कार्य करेंगे।

अपने कार्यों के कारण लोकप्रिय ग्राम पंचायत अधिकारी ने विगत वर्षो में कई जनपद स्तरीय पुरस्कार मिल चुके है। हाल फिलहाल कबीर महोत्सव में इनके द्वारा मंच संचालन कुशलता पूर्वक किया गया था। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रभारी एडीओ पंचायत ने कहा कि मेरे द्वारा ब्लॉक के शासन की योजनाओं व विकास कार्यो को गांव तक पहुचाना है। साथ ही हर पात्र को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाएंगे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।