Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई संपन्न

Spread the love

वहीं बैठक 46 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर इन पैसों से कराये जाएंगे विकास कार्य !

जिला पंचायत सदस्यों के हर कार्य को समय रहते सुना गया है और उन पर अमल भी की गई है कहीं से कोई कमी विकास कार्यों को लेकर नहीं आने पाएगी-बलिराम यादव

बैठक में आए समस्त जनप्रतिनिधियों व जिला पंचायत सदस्यों का जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने आभार व्यक्त किया

संत कबीर नगर:-जनपद के विकास भवन सभागार में सोमवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने की। इस अवसर पर CDO जयकेश त्रिपाठी,सपा सांसद पप्पू निषाद, खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी,मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी व धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान सहित जनपद के समस्त जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे बैठक के दौरान वर्ष 2025-26 के लिए 80 करोड़ रुपए की कार्य योजना पर आम सहमति बनी और इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर भेजा गया। वहीं 46 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं पर मुहर लगाई गई,जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत जल्द की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत बोर्ड की कार्यप्रणाली पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व की सराहना की। पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ-साथ बीते बजट से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। कई सदस्यों ने मांग की कि पिछले बजट की संपूर्ण जानकारी – कितनी धनराशि प्राप्त हुई, किन-किन मदों में खर्च हुई – सदस्यों को दी जाए।इस दौरान जिला पंचायत की आय बढ़ाने के विकल्पों पर भी चर्चा हुई, जिससे पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि पारदर्शी तरीके से योजनाएं लागू हों और जिले का सर्वांगीण विकास हो। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया जाएगा।”वहीं बैठक में आए समस्त जनप्रतिनिधियों व जिला पंचायत सदस्यों का जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने आभार व्यक्त किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon