Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार – वर्षों का इंतजार खत्म, 8.19 करोड़ की लागत से होगा सड़क का चौड़ीकरण। रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र खलीलाबाद धनघटा रोड स्थित मैनसिर तिराहे से गिठनी मोलनापुर बाजार जाने वाली सड़क का बुधवार को शिलान्यास होते ही दर्जनों गांव के ग्रामीणों के चेहरों पर रौनक आ गई। बदहाल सड़क के निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक को आभार व्यक्त किया तथा सड़क निर्माण के लिए दैनिक जागरण अखबार के संवाददाता द्वारा उठाए गए समस्याओं की सराहना की। मैनसिर तिराहे से मोलनापुर बाजार होकर गोरखपुर सिकरीगंज रोड तक जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल थी। वर्षा के दिनों में जगह-जगह गड्ढे में तब्दील सड़क पर राहगीर गिरकर बुरी तरह चोटहिल हो रहे थे। इस सड़क से होकर गोरखपुर सहित अन्य जनपदों के वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है। सड़क पतली होने के कारण कई चौराहों पर जाम की समस्या भी बनी रहती है। बुधवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने 8.29 करोड़ की लागत से मैनसिर तिराहे से मोलनापुर तक 12 किमी लंबे सड़क का शिलान्यास किया इसके बाद लोगों ने विधायक का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान अजीत सिंह उर्फ काजू सिंह कक्कू सिंह डॉ रामनारायण प्रजापति ग्राम प्रधान बंसीलाल रविंद्र सिंह विजय मौर्य जोगिंद्र जायसवाल गणेश गुप्ता रमेश गुप्ता गुड्डू गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। ___________ सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य से लोगों को राहत मिल जाएगी। सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया था। कृष्णपाल सिंह उर्फ राजन सिंह, ग्राम प्रधान मोलनापुर ___________ सड़क बदहाल थी। निर्माण और चौड़ीकरण के बाद आवागमन सुलभ हो जाएगा। जोगिंद्र जायसवाल, हार्डवेयर व्यवसायी मोलनापुर _______________ सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए थे। दुर्घटना की हमेशा प्रबल संभावना बनी रहती थी। विजय मौर्य बीज भंडार, मोलनापुर। _____________ विधायक अंकुर तिवारी का मैं आभार व्यक्त करता हूं। तथा सड़क की समस्या को प्रमुखता से उठाने वाले दैनिक जागरण के संवाददाता अंगद कुमार पाठक को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। डॉ रामनारायण प्रजापति दवा व्यवसायी, गिठनी

Spread the love
[horizontal_news]
Right Menu Icon