निचलौल(महाराजगंज )
जनपद महाराजगंज के स्थानीय निचलौल के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस्वती देवी महिला पीजी कॉलेज टिकुलहिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साहित्य ,कला, विज्ञान, पत्रकारिता ,चिकित्सा ,शिक्षा आदि क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि डॉक्टर अंजली सिंह (चिकित्सा अधिकारी निचलौल) ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। देश व विदेश में महिलाएं आज पुरुषों से किसी क्षेत्र में कम नही है। उन्होंने ने आगे कहा कि आप सभी पढ़ लिखकर परिवार, माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें।
 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित निचलौल पुलिस चौकी इंचार्ज कविता चौहान ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।और छात्राओं को प्रत्येक स्तर पर सहयोग कस आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण से संबंधित नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति भी की गई।
महाविद्यालय की छात्रा आकृति चौबे,अमीषा आनंद, दीपशिखा पांडेय,विभा पटेल व शक्ति तिवारी ने साहित्य,कला, विज्ञान,  तकनीकी,पंचायती राज व्यवस्था व आत्म निर्भर भारत मे महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर विचार व्यक्त किया। महाविद्यालय को उप प्राचार्य सत्येंद्र गुप्ता द्वारा आगंतुक  अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया व महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर महिला सब इंस्पेक्टर दीपिका नंदिनी सिंह,वंदना कुमारी,अधिवक्ता संजू श्रीवास्तव,दीपिका सिंह, गुलशन निशा,आशिया खातून व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की रिपोर्टर शीला पांडेय,प्राथमिक शिक्षक शौर्या जायसवाल,अपूर्वा जायसवाल,श्वेता वर्मा के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक गण व छात्राएं उपस्थित रहीं।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं