निचलौल/महराजगंज।जनपद महराजगंज के निचलौल के स्थानीय राजेन्द्र प्रसाद ताराचन्द्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय के दोनों इकाई आसेतु हिमालय एवं विवेकानन्द के स्वयं सेविकाओं और स्वयंसेवको द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के उप प्राचार्य उपेंद्र गुप्त एवं सभी प्राध्यापिकाओं द्वारा सरस्वती माता के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के उप प्राचार्य ने बताया कि दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसमें महिलाओं के अधिकार समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही साथ किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के उद्देश्य से अवगत कराया है। इस संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सूर्यभान मिश्र ने बताया कि हमें माँ, बहन, दोस्त, सहकर्मी, पत्नी, गुरु सबका सम्मान करना चाहिए आज यहाँ से यही प्रण लेकर जाये।कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्वामी विवेकानन्द इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने कहा कि सशक्त महिलाएँ विश्व को सशक्त बनाती है।एक मजबूत महिला चुनौती को आंखों मे देखती है और उसे पलक झपकते ही जबाब दे देती है।इस संगोष्ठी में दीपशिखा यादव ने स्वयं सेविकाओं को प्रतिज्ञा दिलवाया गया। इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक आशुतोष द्विवेदी और डॉ ब्रजेश पांडेय ने छात्राओं को संबोधित किया।आभार ज्ञापन शैलेन्द्र गुप्त ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्यनियन्ता, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक गण और कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहें।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश