रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर।नाथनगर ब्लाक अंतर्गत कडसर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया । आज श्रीमद् भागवत कथा का छठवां दिवस पर अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास हरि मंगल पाराशर जी महाराज द्वारा बाल लीला सुनाया गया जिसे श्रोता सुनकर के हुए भाव विभोर आपको बताते चलें की नाथनगर विकासखंड ग्राम पंचायत कडसर राजस्व- झकही चक वेल्डुहा (उसमानपुर )दुबौली मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। पूर्णाहूति प्रसाद वितरण कार्यक्रम 26 फरवरी 2025 को दिन बुधवार को किया गया है आयोजक प्रधान श्रीमती अनीता देवी, पत्नी राम आशीष, रामजी शुक्ला ,अच्छेलाल गुप्ता , नागेंद्र प्रजापति, राम बहादुर, जमुना प्रजापति, गोरख प्रजापति, तमाम ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे । ।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।