Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस के शिथिल रवैये से पत्रकार पर हुआ प्राण घातक हमला !

Oplus_16908288

Spread the love

संत कबीर नगर – जिले में अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफ एकदम से खत्म हो चुका है, अपराधिक किस्म के लोग खुलेआम बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । ताजा मामला दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर चौकी से महज 500 मीटर दूर का है जहां पत्रकार जावेद अहमद पर दबंग
व्यक्ति ने प्राण घातक हमला कर दिया । जिससे पत्रकार के दाहिने पैर की हड्डी पूरी तरह से टूट गयी है। बताते चले की खबर संकलन से खार खाए दुधारा थाना क्षेत्र के सेहुड़ा गांव निवासी दबंग किस्म के व्यक्ति ने काफी दिनों से पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे रहा था । जिसके संबंध में पत्रकार जावेद अहमद द्वारा बाघनगर चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर अपने जान की सुरक्षा तथा धमकी देने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी । बावजूद पत्रकार के शिकायती पत्र को ठंडे बस्ते में डालकर चौकी इंचार्ज बाघनगर द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। जिससे उक्त दबंग व्यक्ति का हौसला और भी बुलंद हो गया तथा बीते दिन पुलिस के नाक के नीचे सेहुड़ा चौराहे पर दिनदहाड़े पत्रकार जावेद अहमद पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुईं तो आनन-फानन में परिजनों द्वारा घायल पत्रकार को CHC सेमरियावां ले जाया गया, जहां पर प्रथम उपचार किया गया तथा हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने पत्रकार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर पत्रकार जावेद अहमद का इलाज चल रहा है । ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यदि दुधारा पुलिस समय रहते उक्त दबंग पर कार्रवाई की होती तो पत्रकार पर इस तरह से प्राण घातक हमला नहीं होता ? पुलिस के सिथिल रवैया से संत कबीर नगर में जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिकों का क्या हाल होता होगा ?

[horizontal_news]
Right Menu Icon