संत कबीर नगर – जिले में अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफ एकदम से खत्म हो चुका है, अपराधिक किस्म के लोग खुलेआम बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । ताजा मामला दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर चौकी से महज 500 मीटर दूर का है जहां पत्रकार जावेद अहमद पर दबंग
व्यक्ति ने प्राण घातक हमला कर दिया । जिससे पत्रकार के दाहिने पैर की हड्डी पूरी तरह से टूट गयी है। बताते चले की खबर संकलन से खार खाए दुधारा थाना क्षेत्र के सेहुड़ा गांव निवासी दबंग किस्म के व्यक्ति ने काफी दिनों से पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे रहा था । जिसके संबंध में पत्रकार जावेद अहमद द्वारा बाघनगर चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर अपने जान की सुरक्षा तथा धमकी देने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी । बावजूद पत्रकार के शिकायती पत्र को ठंडे बस्ते में डालकर चौकी इंचार्ज बाघनगर द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। जिससे उक्त दबंग व्यक्ति का हौसला और भी बुलंद हो गया तथा बीते दिन पुलिस के नाक के नीचे सेहुड़ा चौराहे पर दिनदहाड़े पत्रकार जावेद अहमद पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुईं तो आनन-फानन में परिजनों द्वारा घायल पत्रकार को CHC सेमरियावां ले जाया गया, जहां पर प्रथम उपचार किया गया तथा हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने पत्रकार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर पत्रकार जावेद अहमद का इलाज चल रहा है । ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यदि दुधारा पुलिस समय रहते उक्त दबंग पर कार्रवाई की होती तो पत्रकार पर इस तरह से प्राण घातक हमला नहीं होता ? पुलिस के सिथिल रवैया से संत कबीर नगर में जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिकों का क्या हाल होता होगा ?
पुलिस के शिथिल रवैये से पत्रकार पर हुआ प्राण घातक हमला !
Oplus_16908288



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा