Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कबीर मगहर महोत्सव आयोजन के समापन अवसर पर कबीर चौरा मगहर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 350 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह सम्पन्न।

Spread the love

विधायक मेंहदावल, विधायक धनघटा, डी0एम0, एस0पी0, एडीएम व सीडीओ ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहॅुचकर नव-दम्पत्तियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के कुशल दिशा-निर्देशन में ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह’’ योजनान्तर्गत आज कबीर मगहर महोत्सव के अंतिम दिवस पर कबीर चौरा मगहर में 350 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। सूफी संत कबीर दास जी की परिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा मगहर में 07 दिवसीय कबीर मगहर महोत्सव के अंतिम दिन आज समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 350 जोडों का सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान. जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, कबीर चौरा के महन्त संत विचार दास जी सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कबीर चौरा मगहर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, मीडिया बन्धु सहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अभिभावकगण, वर-वधू एवं सम्मानित आगन्तुकगणों का हार्दिक स्वागत करते हुए संत कबीर दास जी की पवित्र स्थली कबीर चौरा पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर सभी को धन्यवाद व हार्दिक शुभकामनाएं दिया। विधायक ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज बिना किसी जाति, धर्म के भेदभाव से हर गरीब के बेटियों की शादी सम्पन्न करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारा गरीब परिवार बेटी के पैदा होने पर उसके विवाह, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रहता था आज उसकी सभी चिन्ताओं को दूर करते हुए तथा बेटियों की आकांक्षाओं को पूरी करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा बेटी पैदा होने से लेकर शादी होने तक की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वंय वहन कर रही है। विधायक ने बेटी के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वालम्बन की दिशा में चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज हम सभी मुख्यमंत्री नेतृत्व में गरीबों, बेटियों, माताओं बहनों एवं समाज के किसी वर्ग का व्यक्ति जो असहाय हो, के लिए चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते है। विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने कबीर मगहर महोत्सव आयोजन के दौरान सामूहिक विवाह के भव्य आयोजन पर वर-वधू के सुखद, सफल एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सूफी संत कबीर दास जी की धरती पर कबीर की वाणी को चरित्रार्थ करता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का यह वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम धर्म, जाति-पॅाति भेदभाव के बिना सरकार की रीति, नीति एवं नियत के अनुसार भव्यता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के नेतृत्व की सरकार के लगभग सभी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में बेटियों, वहनों एवं माताओं को वरीयता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बेटियों की शादियां पूरे सम्मान एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ करायी जा रही हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनायें निष्पक्ष भाव से सभी धर्म, जाति एवं वर्ग के लोगों के लिये समानरूप से लागू हैं, जिसका लाभ विभिन्न विभागों के माध्यम से निरंतर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरुरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है।कबीर मगहर महोत्सव के सफल आयोजन के अंतिम दिवस पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम समारोह में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने विधायकगण का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह कराने हेतु बनाई गयी चाक-चौबन्द व्यवस्था पर सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पधारे सभी वर पक्ष, वधू पक्ष एवं उनके संबंधियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विवाह सूत्र में बधने वाले सभी नवयुगलांे को उनके सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वचन दिया।जिलाधिकारी ने बताया कि आज सम्पन्न हुए इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के कुल 350 जोड़ों का जिसमें 337 जोड़ों का हिन्दु धर्म की परम्परा एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ गायत्री परिवार के विद्वान आचार्य/पंडितों के द्वारा सम्पन्न कराया गया तथा 13 जोड़े का मुस्लिम धर्म की परम्परा के अनुसार मौलवी/काजी द्वारा निकाह कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपहार स्वरूप लड़की के खातें में रू0 35 हजार धनराशि सहित पायल, विछिया, वर्तन सेट, वर-वधू को कपड़ा, अटैची, गैस चूल्हा इत्यादि के अलावा वन विभाग द्वारा एक-एक आम का पौधा भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि इसमें प्रति जोड़ो पर प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रूपये खर्च करने की व्यवस्था की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने सभी वर वधूओं को अशीर्वाद प्रदान करने के पश्चात कार्यक्रम में आये हुए सभी जनप्रतिनधिगणों एवं आगन्तुकगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी, अवधेश सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon