Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बच्चों ने PM को लिखे पोस्टकार्ड,बताया 2047 में कैसा हो सपनों का भारत

Spread the love

सुजौली, बहराइच /आजादी के अमृत महोत्सव में पोस्टकार्ड अभियान को लेकर स्टूडेन्ट्स में उत्साहछात्र-छात्राओं ने लिखे प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान के तहत स्कूली बच्चे खासा उत्साह दिखा रहा है। सुजौली क्षेत्र के कई उच्च प्राथमिक विद्यालयो में स्टूडेंट्स ने स्वंतत्रता के गुमनाम नायक और 2047 में मेरे सपनों का भारत विषय पर अपने विचार लिखकर प्रधानमंत्री को भेजे। यह पोस्ट कार्ड हिंदी और अंग्रेजी में लिखे गए।अमृत महोत्सव में डाक विभाग पोस्टकार्ड प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजौली में भी कक्षा 4 से 8 तक की छात्र ओर छात्राओं ने अपने विचार पोस्टकार्ड के माध्यम से लिखे। वर्तमान के इस डिजिटल व इन्टरनेट के युग में पोस्टकार्ड लिखकर छात्राओं ने एक नया अनुभव लिया। 25 साल बाद साल 2047 में देश को आजादी मिले 100 साल हो जाएंगे। आने वाले 25 वर्ष देश के लिए “अमृत काल” होगा।प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 4 के छात्र अर्चिता ने लिखा की 2047 में भारत के लिए एक बड़ा दृष्टिकोण है। हमें 2047 तक भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, कुपोषण और निरक्षरता की समस्याओं को दूर करना होगा।इस दौरान क्षेत्रीय पोस्ट ऑफिस सुजौली के पोस्टमास्टर देवप्रकाश अवस्थी और पोस्टमैन श्री गोविंद पांडेय ने छात्र ओर छात्राओं को प्रोत्साहित किया। । इस दौरान छात्रों और छात्राओं ने 2047 की कल्पना कर बताया कि सपनों का भारत कैसा हो। इस दौरान अध्यापक शैलेश यादव,अरुण कुमार, आशीष,राम सुमिरन,जयप्रकाश मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon