Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए नौनिहालों का अभ्यास जारी ।

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के एनुअल स्पोर्ट्स की ऐतिहासिक सफलता के लिए सूर्या ग्राउंड सज कर तैयार हो गया है। स्पोर्ट्स की भिन्न भिन्न विधाओं में अपना स्वर्णिम जौहर दिखाने के लिए नौनिहालों की प्रैक्टिस लगातार जारी है।आयोजित होने वाले वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियां तेज हो गई हैं। आगामी 21 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक चलने वाली चार दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता मे मेडल्स हासिल करने के लिए छात्र छात्राएं पूरी तरह संकल्पित नजर आए। इस चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की स्पर्धाओं के साथ ही खो-खो, बैडमिंटन, बास्केट बाल, फूटबाल, बालीबाल, क्रिकेट, शतरंज के साथ ही अन्य स्पर्धाओं में भी नौनिहाल जोर आजमाइश करते नजर आएंगे। एनूवल स्पोर्ट्स के लिए फाइनल टीम मे जगह बनाने की कवायद मे जुटे सभी स्पर्धाओं के खिलाड़ी रोजाना ग्राउंड पर पसीना बहा रहें हैं। खिलाड़ियों के अभ्यास को परखने और उनकी तैयारियों का जायज़ा लेने बुधवार को भी सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी के साथ खेल मैदान पहुंचे। उन्होंने क्रिकेट व अन्य स्पर्धाओं की तैयारियों का जायज़ा लिया। बास्केट बाल , फुटबाल, बालीबाल, खो-खो जैसी स्पर्धाओं की चल रही तैयारियों का जायज़ा लेने के बाद चेयरमैन डा उदय ने एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के अभ्यास सत्र का भी अवलोकन किया। इस दौरान लॉन्ग जंप, हाई जंप और ज्वेविलिंग थ्रो के अभ्यास मैच का लुफ्त उठाते हुए उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्सधन भी किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 21 दिसंबर को किया जाएगा। जिसको लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम को लेकर ग्राउंड को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है। कार्यक्रम में कोई भी कमी ना होने पाए इसको लेकर खुद स्कूल के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी बारीकियों से तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बच्चे लगातार अभ्यास कर रहे हैं, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon