Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती ढसरापुर में जाकर थाना फरधान प्रभारी ने मनाई दीपावली

Spread the love

खुर्शीद आलम

लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान प्रभारी राजेश कुमार ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को मिठाई के डिब्बे और मोमबत्तियां पटाखे बांटकर दिपावली मनाई। उन्होंने ढसरापुर गांव में जाकर यह कार्य किया, गरीब वर्ग के लोगों में थाना प्रभारी को अपने बीच पाकर खुशी की लहर दौड़ गई।

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के कर्तव्यों के कारण वे अक्सर अपने परिवार से दूर रहते हैं। इसीलिए उन्होंने इन गरीब परिवारों को अपना परिवार मानते हुए उनके साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से हमें बहुत खुशी मिलती है।” और परिवार से दूर रहने की कुछ पलों के लिए कमी भी दूर हो जाती है क्योंकि हम यहां पर कार्यरत हैं और यही हमारा परिवार है।
थाना फरधान प्रभारी ने एकता और सहानुभूति का संदेश दिया इस कार्यक्रम में थाना फरधान के स्टाफ ने भी सक्रियता से भागीदारी निभाई। फरधान पुलिस द्वारा गरीबों के बीच मिठाई और खुशियां बांटने की इस पहल की कस्बे में काफी सराहना हो रही है, और यह समाज में एकता और सहानुभूति का संदेश दे रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon