साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
कसया। रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा रविवार सुबह वीर अब्दुल हमीदनगर, भलुही मदारी पट्टी में मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को इन बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में मच्छर जनित रोग तेजी से फैल रहे हैं और ऐसे समय में मच्छरदानी एक प्रभावी साधन है जो लोगों को इन रोगों से बचाव करने में मदद करता है। उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी क्लब का यह प्रयास समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है।
रोटरी क्लब के सचिव अजय सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरतमंद परिवारों को मच्छरदानियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, निदेशक अमित श्रीवास्तव, डॉ. सुनील सिंह, सार्जेंट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, इम्तियाज आलम, अरूण कुमार मौर्य, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, कृष्णा मद्धेशिया, सरवरे आलम छोटे, हेमन्त गर्ग, सत्येन्द्र राय एवं लालबिहारी उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित