रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर । जिले धनघटा तहसील क्षेत्र के सरयू-घाघरा नदी के कटान से प्रभावित MBD बांध के तहत नरायणपुर ,छपरा मगर्वी, कुर्मियाना टोला,आगापुर उर्फ गुलरिहा चपरा पूर्वी से दौलतपुर कंचनपुर आदि का मंगलवार को सघन निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और जनता को हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है। वहीं पुर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी द्वाबा की जनता के साथ खड़े हैं।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।