Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ – कुशीनगर में निकली जागरूकता रैली

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

कसया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024” की शुरुआत बुधवार को कुशीनगर में नगर पालिका परिसर से हुई। इस अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुशीनगर द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली में शहर के विभिन्न संगठनों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों में भी कुशीनगर में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के नागरिकों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई है।

रैली की शुरुआत नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष किरन राकेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली नगर पालिका कार्यालय से गांधी चौक, शहीद अमिय चौक होते हुए कसया रोडवेज स्टेशन तक निकाली गई। रैली के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि “स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जन-जन को जागरूक करना भी है।”

अधिशासी अधिकारी अंकित शुक्ला ने अपने संबोधन में शहर के नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर सहयोग करें।

रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष और नगर पालिका के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर वाहिद अली ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं है, यह हमारे जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। रोटरी क्लब के सदस्य हमेशा स्वच्छता अभियानों में सक्रिय रूप से भागीदारी करते रहेंगे।”

इस अवसर पर सभासद केशव सिंह, प्रभु नाथ सिंह, सभासद प्रतिनिधि साबिर अली, रोटरी क्लब के पदाधिकारी दुर्गेश चतुर्वेदी, दिनेश यादव, सदरे आलम, अखिलेश शर्मा, अमरेंद्र नारायण सिंह, फैयाज खान, हसमुद्दीन अंसारी, रंजीत श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, स्वच्छता प्रभारी श्रवण तिवारी, उग्रसेन, साकेत गोविंद राव और संजय यादव समेत कई गणमान्य नागरिक और सफाई मित्र उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon