Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

धर्मशाला निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन !

Spread the love

वैदिक मत्रोंच्चारण के बीच धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ !

बी. डी. पाठक की रिपोर्ट

संतकबीरनगर: धनघटा तहसील क्षेत्र के कटार मिश्र काली माता परिसर में खाली जमीन पर वैदिक मत्रोंच्चारण के बीच धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ।

इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीण शामिल रहे। कटार मिश्र में ग्रामीणों ने लंबे समय से धर्मशाला निर्माण की बनाई जा रही योजना रविवार को धरातल पर उतरती नजर आई। और वहीं पर व्यवस्थापक अमित प्रताप मिश्र ने बताया ग्रामवासियों के शादी-विवाह तथा अन्य सार्वजनिक कार्यों में स्थान की कमी के चलते आ रही दुश्वारियों को दूर करने के लिए सर्वसम्मति से धर्मशाला निर्माण के लिए वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के बीच आचार्य पंडित अर्जुन उपाध्यक्ष ने भूमि पूजन कार्यक्रम संपादित कराया। समाजसेवी ओमप्रकाश चौरसिया व कैप्टन सतीश उपाध्याय भूतपूर्व सैनिक और शशि प्रभा पत्नी महेंद्र प्रताप मिश्र व्यवस्थापक अमित प्रताप मिश्र ने यजमान की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश चौरसिया व कैप्टन सतीश उपाध्याय भूतपूर्व सैनिक ने कहा कि धर्मशाला निर्माण एक पुनीत कार्य है इसके लिए सभी लोगों को चढ़ बढ़ कर आगे आना चाहिए और वहीं पर समाजसेवी ओमप्रकाश चौरसिया ने धर्म कांज में चढ़ बढ़कर सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए जिससे मन को शांति मिलती है । विशिष्ट अतीत कैप्टन सतीश उपाध्याय ने कहा कि देव स्थल की भूमि काली माता के नाम पर करने के बाद लाखों की परियोजना हम लेकर आएंगे और काली माता के देव स्थान पर भव्य मंदिर, इंटरलॉकिंग, बाउंड्री वॉल आदि सभी कार्य करवा देंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान राकेश कनौजिया, आरके पांडेय ,राघवेंद्र विक्रम मिश्र,सुरेंद्र यादव ,अभिमन्यु उपाध्याय, योगेंद्र शर्मा ,उदयभान ,जुगनू लाल ,आदित्य ,शंकर सिंह, राम भवन शर्मा ,राजन प्रताप मिश्र,अंकुर उपाध्याय ,राजेश यादव ग्राम प्रधान निरंजनपुर ,अभिनव प्रताप मिश्र, जेपी सिंह, गोलू,आदि लोग मौजूद है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon