उत्तर प्रदेश के रास्ते से बिहार लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब
साफ संदेश
_ खड्डा कुशीनगर _पड़ोसी राज्य बिहार से जोड़ने वाला 727 राजमार्ग भी को अंग्रेजी शराब स्मगलिंग किए जाने का सेफ जोन साबित हो रहा है। सोमवार की सुबह एक ट्रक से बिहार राज्य को ले जा रहे शराब एक ट्रक अंग्रेजी शराब पकड़ कर बिहार की नौरंगिया पुलिस ने यह साबित कर दिया है।ज्ञात हो कि शनिवार के दिन जीआरपी पानियहवा पीकेट के सिपाहियों ने जहां पड़ोसी राज नरकटियागंज को जाने वाली सवारी गाड़ी से एक शराब तस्कर के पास से देसी तथा अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इसी तरह इसी दिन हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा पुलिस पिकेट के सिपाहियों ने भी दो तस्करों के पास से बिहार ले जाए जा रहे शराब बरामद कर संबंधित धारा में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।जिसकी पनियहवा चौराहे पर शराब की तस्करी पुलिस की मिलीभगत से किए जाने की चर्चा चाय पानी की दुकानों में ग्रामीण कर रहे थे। अभी यह चर्चा समाप्त नहीं हुआ था कि सोमवार को सुबह एक ट्रक अंग्रेजी शराब लाद कर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा पुलिस पिकेट और खड्डा थाने के सालिकपुर पुलिस चौकी के सामने से गुजर गया। कुछ दूर बिहार राज्य में जाने के बाद नौरंगिया थाने की पुलिस ने ट्रक संख्या WB23C8213 को गाडा बंदी कर ट्रक में रखें 582 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। जिसकी कुल 23 लाख 59 हजार ₹ 305 अनुमानित कीमत बताई जाती है। यह अंग्रेजी दारू मैट की बोरियों के नीचे ट्रक में छिपा कर रखा गया था। जिसमें शिमला मेड तीस्ता, वैली व्हिस्की, अरुणाचल मेड किग्स गोल्ड व्हिस्की बताती जाती है। कुल बरामद शराब 5179 लीटर की गयी। इस संबंध में ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि गैर थाने से आए हनुमानगंज थाने के दो सिपाही जब से पनियहवा पुलिस पिकेट पर कार्यरत हैं तभी से गाड़ियों में भरकर अंग्रेजी शराब तस्करी किए जाने का खबर मिल रही है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।