Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

साफ़ संदेश कुशीनगरअरविन्द कुमार

Spread the love

भारतीय किसान यूनियन (अराजनीति) के तत्वाधान में हरी लाल सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में मंडल अध्यक्ष प्रणव कुमार यादव तथा जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश में हो रही मानव जाति अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा पर संज्ञा लेने के संबंध में ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है‌ ।
कुशीनगर जनपद के जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी मंडल अध्यक्ष प्रणव कुमार यादव द्वारा हरी लाल सिंह वर्मा भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के महेंद्र सिंह टिकैत के तत्वाधान में जिला अधिकारी कुशीनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश में हो रही मानव जाति अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा पर संज्ञान लेने के संबंध में ज्ञापन शौप पर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि हम किसान दिन और रात मेहनत करके अन्न उगाते हैं और उसे अन्न को खाने वाले यह नहीं देखते कि यह किस जाति अथवा धर्म के व्यक्ति ने पैदा किया है उसे अन्न को खाकर मानव जाति अपना पेट भरते हैं इसलिए इस पत्र के माध्यम से हम किसान आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि बांग्लादेश में जिस तरह से एक धर्म के नाम पर धार्मिक उन्माद चल रहा है और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है एक ही धर्म के धार्मिक स्थान को गिराया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से जो वीडियो व हिंदुस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्राप्त हो रही खबरें, वह बहुत ही कष्टदायक एवं निंदनीय है जो देश और समाज के लिए एक चिंताजनक और ओशोभनिय शब्द है। बांग्लादेश में निवास करने वाले लोग भारत वगैरा बांग्लादेश की आजादी की कल्पना भी नहीं कर सकते थे और भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म के लोग सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहते हैं धार्मिक आधार पर बांग्लादेश में जो अत्याचार हो रहा है उस पर हमारे देश के भी कुछ राजनेता वोटो की रोटी सेकने का प्रयास कर रहे हैं वह भारत में इतने बड़े विषय को हमारे देश के कुछ ही राजनेता वोटो की रोटी सेकने का प्रयास कर रहे हैं। वह भारत में इतने बड़े विषय को लेकर हिंदुस्तान का कोई भी राजनेता इस विषय का ध्यान देकर मजाक जैसा विषय बना दिया है इसलिए हम किसान अपने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान सहित सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्णय के बाद इस विषय को प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र से सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को यह पत्र भेजने का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आदेश प्राप्त हुआ है जो आपको सदर प्रेषित है इसलिए हम किस आपसे यह गुजारिश करते हैं कि हिंदू न मुसलमान बनकर बल्कि भारत का किसान बनकर हम यह मांग पत्र आपको भेज रहा हूं आप बांग्लादेश के विषय पर हस्तक्षेप करें और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का तुरंत रुकवाने का कष्ट करें हमारा संगठन आप पर सदा विश्वास करते हुए आप पर आजीवन आभारी रहेगा तथा देश और समाज की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पूरे मानव समाज और आप पर होगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon