Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर । ज़िलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति वितरण आदि योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं में पात्रता के आधार पर प्राप्त समस्त ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदनो का अबिलम्ब निस्तारित कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। समाज कल्याण अधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य एवं पात्रता को बताते हुए कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय रू 2.00 लाख के कम है, के कन्याओं की शादी आर्थिक तंगी के चलते नहीं कर पाते हैं, उन परिवारों को सरकार द्वारा शादी का आयोजन करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे ऐसे परिवार अपनी बेटी की शादी अच्छे से कर सकें। इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को शादी के समय आर्थिक सहायता के रूप में कन्या के बैंक खातें में रू0 35000 की धनराशि बैंक खाते में प्रदान की जाती है। साथ ही साथ उपहार के रूप में 10000 रूपये का अन्य सामान भी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने आवेदन करने की प्रकिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन ीजजचेरूध्ध्बउेअलण्नचेकबण्हवअण्पदध् पोर्टल पर ऑनलाईन करना है। आवेदन के लिए आवश्यक अभिलेखों में कन्या एवं वर का रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो, आवेदक का आधार कार्ड, तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक पासबुक जो आधार कार्ड से सींड/लिंक होना अनिवार्य है। आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नम्बर एवं आवेदक का हस्ताक्षर की जरूरत होती है। बैठक में जिलाधिकारी ने आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित राजस्व ग्रामों की प्रगति का विवरण जानते हुए निर्देशित किया गया कि अनुमोदन के सापेक्ष किश्तों का प्रेषण कर दिया जाए तथा चयनित ग्रामों की तैयार की गयी ग्राम विकास योजना के अनुसार अवसंरचानात्मक कार्य कराये जाये। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत 31 राजस्व ग्रामों का चयनित किया गया है। जिनमें जिलाधिकारी द्वारा मानक के अनुसार कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं में से पूर्ण परियोजनाओं को सम्बन्धित प्रशासनिक विभाग को शीघ्र हस्तगत कराये एवं राजकीय आई0टी0आई0 सेमरियावां, संत कबीर नगर में लगे विद्युत पैनल को सुरक्षित स्थान पर लगवाया जाना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की समीक्षा करते हुए हॉट कुक्ड मील, प्रधानमंत्री मातृत्व बंदन योजना, शालापूर्व शिक्षा, टीकाकरण, लाभार्थी मोबाइल वेरीफिकेशन, आंगनबाडी केन्द्र कायाकल्प और लर्निंग लैब की प्रगति पर सम्बधित अधिकारी के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा सहयोगी विभागों को निर्देशित किया कि सभी काम निर्धारित समयसीमा में पूरे होने चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग के कार्यो/योजनाओं में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा स्वंय के स्तर पर करते रहें, आई0जी0आर0एस0, जनता दर्शन, जिलाधिकारी संदर्भ, मुख्यमंत्री संदर्भ, तहसील दिवस, थाना दिवस अथवा किसी भी शिकायती संदर्भ के सापेक्ष कोई प्रकरण लम्बित न होने पाये। शिकायती प्रार्थना पत्रों का तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीड बैक भी लिया जाए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon