Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में नगर पालिका/नगर निकायों में साफ-सफाई, कूड़े का प्रबन्धन एवं निर्माण कार्यो आदि के संबंध में समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों के साथ शहर एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई नालियों की सफाई, कूड़े का प्रबन्धन एवं अपने-अपने क्षेत्रों में कूड़ा डम्पिंग किये जाने हेतु जगह चिन्हित करने आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों से एक-एक उनके क्षेत्रों में साफ-सफाई, जल निकासी, नालियों की सफाई, वेस्ट मैनेजमेन्ट सहित चल रहे निर्माण कार्य आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शहर, नगर एवं सड़को से एकत्रित किये जा रहे कूड़े को उचित स्थान पर आबादी से हट कर निस्तारित करने की समुचित व्यवस्था बनायी जाए। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्रेस वेस्ट के डिस्पोजल हेतु प्रोसेसिंग साइट की अवस्थापना हेतु भूमि चिन्हांकन के पश्चात बाउड्रीवाल, गार्ड रूम एवं फर्श आदि की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए। कूड़ा डम्पिंग के स्थान तक एप्रोच मार्ग सही करा दिया जाए। बाउड्रीवाल के किनारों पर पेड़ अवश्य लगाये जाए। जिलाधिकारी ने मो0 बरईटोला में नगर पालिका के भूमि पर खेल मैदान विकसित कर बाउड्री निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेल मैदान के चारों तरफ पाथवे भी बनाया जाए। नगर पालिका/नगर पंचायत में आवश्यकतानुसार सी0सी0 रोड एवं नाली/नाला का निर्माण कराया जाए, नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में कही पर भी जल जमाव नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेन्डर्स निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए, जिससे शहर में यातायात सुगम हो। शहर में आवश्यकतानुसार सी0सी0 टी0बी0 कैमरा एवं स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था एवं संचालन सुनिश्चित किया जाए। मेंहदावल बाईपास से मोती चौराहा तक डिवाईडर पर पेटिंग कार्य पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायत हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ सुन्दर, हरा-भरा एवं सुगत यातायात के दृष्टिगत जहां पर भी जिस चीज की जरूरत हो उसका निरीक्षण/सर्वेक्षण कर कार्ययोजना के अनुसार गुणवत्तापरक कार्य कराया जाए। सभी अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता के साथ अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करा लें। नगरीय निकायों में तीन पालियों में करायी जा रही साफ-सफाई की व्यवस्था का फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराया जाए। उपवन योजना हेतु जमीन का चिन्हांकन कर वृक्ष लगाये जाए। सभी नगर पालिका/नगर पंचायत में कूड़ा डम्प का स्थान सुनिश्चित हो और नियमित रूप से कूड़ा उठान होता रहे। अधूरे निर्माण कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायतों में विशेष रूप से बरसात के मौसम में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से कहा कि नगर पालिका सहित सभी नगर पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था सहित कहां-कहां पर अभी भी गन्दगी है, नालियां बाधित है आदि का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि गन्दगी/कूड़े की सफाई करने के उपरान्त लोकेशन के साथ फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायी जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहा है उसका स्वयं निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों में कूड़ा घर अवश्य होना चाहिए। इधर उधर कूड़ा विखरा नही होना चाहिए। नाली, खड़जा आदि कार्यो को भी प्राथमिकता पर कार्य योजना बना कर कराये जिससे नगर निकायों का जमीनी स्तर पर विकास दिखे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, अपर उप जिलाधिकारी अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी संजीव राय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon