मिहीपुरवा कस्बा में लगाए गए भारत माता की जय के नारे
मिहीपुरवा (बहराइच) ।आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी में अपना योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद कर आने वाली नई पीढ़ी को उनकी जानकारी दी जा रही है, तहसील मोतीपुर में अमृत महोत्सव का आयोजन अमृत महोत्सव समिति के खंड संयोजक संदीप सिंह की अगुवाई में किया गया, जिसमें नवयुग इंटर कॉलेज से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कर मिहीपुरवा कस्बा व बाजार होते हुए तिरंगा यात्रा तहसील मुख्यालय पर पहुंची,जहां पर भारत माता की आरती की गई व पूजन किया गया तथा आजादी में अपना योगदान देने वाले शहीदों महापुरुषों के बारे में जानकारी दी गई, मिहीपुरवा बाजार व तहसील प्रागंण भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा, कार्यक्रम के संयोजक संदीप सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों और सैनिकों का विशेष योगदान रहा जिसे आने वाली पीढ़ी हमेशा ही याद करेगी ,कार्यक्रम में नवयुग इंटर कॉलेज तथा सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल रहे।

इस मौके पर संदीप सिंह, योगेश प्रताप सिंह, अमरेंद्र वर्मा ,हेमंत वर्मा ,संतोष वर्मा ,राजेश शुक्ला ,किशन साहनी, अखिलेश जोशी ,आदेश शुक्ला, शांति रावत वीरचंद वर्मा संजय कुमार के साथ काफी संख्या में राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।