अधिकारीगण/कर्मचारीगण टीकाकरण अभियान के दौरान गो-आश्रय स्थलों का करते रहे निरीक्षण-डीएम।
खुरपका/मुहपका टीकाकरण अभियान पशुपालक के द्वार पर-सीवीओ।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद में खुरपका/मुहपका टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण वाहन/बहुउद्देशीय वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टीकाकरण अभियान के साथ-साथ समस्त गो-आश्रय स्थलों का भी निरीक्षण करते रहें।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलेगा। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों में टीम बनाकर घर-घर जाकर पशुओं में टीकाकरण कार्य सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में 27 टीमें बनाकर टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जायेगा। पूरे जनपद में लगभग 205900 वैक्सीन से टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम गो-आश्रय स्थलों एवं बाढ सम्भावित क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह सहित संबंधित पशुचिकित्साविद् आदि उपस्थित रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं