रिपोर्ट जावेद अहमद
सेमरियावा दुधारा। शनिवार को खलीलाबाद नायब तहसीलदार सेमरियावा राजेश मिश्रा व थानाध्यक्ष दुधारा जयप्रकाश दुबे ने थाना दिवस में संयुक्त रूप से शिकायतें सुनीं। दुधारा थाने पर आयोजित थाना समाधान में सुनवाई करते हुए दोनों अधिकारियों ने कहा की थाने पर आने वाली शिकायतों को समय सीमा के भीतर ही निस्तारित किया जाए। नायब तहसीलदार खलीलाबाद राजेश मिश्रा ने भूमि विवाद के मामलों के निस्तारण कराने के लिए टीम बनाकर मौके पर रवाना की। दुधारा थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्तारित करे। संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करें। दुधारा थाने पर मात्र सात फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जबकि मौके पर एक शिकायत का निस्तारण हो सका। सभी मामले राजस्व विभाग के थे। थाना समाधान दिवस के मौके पर सभी हल्का लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं