कर्बला स्थल के आस-पास के निचले स्थान पर वृक्षारोपण-डीएम
संत कबीर नगर। आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मगहर कस्बे में पुलिस चौकी के निकट ताजिया दफन स्थल क़र्बला का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। के दौरान डीएम और एसपी द्वारा ताजियादारों सहित स्थानीय लोगों से मिलकर बातचीत की गई और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई, सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक स्पष्ट बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी लिए गए। लोगों को बताया गया है कि त्योहारों को कुशल ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर या थाना/चौकी पर प्रकट कराएं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त स्थान पर साफ सफाई करवाए जाने, अत्यधिक इंटरलाइकिंग सड़क समय से बनाए जाने, लटकने वाले विद्युत तार ठीक करवाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कर्बला स्थल एवं आसपास के खाली स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान के तहत छायादार वृक्षों को रोपने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण कायम रखने के संबंध में खलीलाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं इंस्पेक्टर पतंग को निर्देश दिया। इस अवसर पर उपसरपंच खलीलाबाद शैलेश दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, ईओ मगहर वैभव सिंह, प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह, नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरुलजमा अंसारी सहित पुलिस व राजस्व के अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।