एडीएम द्वारा धनघटा तहसील क्षेत्र के बाढ़ संभावित गांवों एवं बांधों का किया गया निरीक्षण।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा बरसात के मौसम मे सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए मेंहदावल तहसील में राप्ती नदी के दायें तट पर निर्मित करमैनी-बेलौली तटबंध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता अजय कुमार ड्रेनेज खण्ड-2 संतकबीरनगर ,सहायक अभियंता एवं समस्त जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय पाया गया कि मिट्टी भरी बोरी ,मिट्टी से रेनकट्स भरे हुए तथा जगह जगह पर्याप्त मात्रा में मिट्टी का स्टाक रखा गया हैं। साथ ही साथ तटबंध के नवगों,बाढ़ चौक़ी बढ़या ठाठर एवम् बेलौली के स्टोर पर्याप्त मात्रा में ख़ाली सिमेंट की बोरी ,नायलन क्रैट ,ब्रिक रोरा एवम् फ़िल्टर मटेरियल के रुप में गिट्टी ,मोरंग इत्यादि रिजर्ब रखे हुए पाये गये।

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ की तैयारी एवम् सजगता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तटबंधों की शतत निगरानी रखी जाए एवं किसी भी आकस्मिक स्थिति से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों का प्रबंध रखा जाए।अधिकारीद्वय ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान बंधो के अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।जनपद में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत किए जा रहे तटबंधों का निरीक्षण एवं बाढ़ से बचाव के प्रति की गई तैयारी के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश द्वारा तहसील धनघटा के बाढ़ क्षेत्र गांव सरैया, तुर्कवलिया तथा बंधो का निरीक्षण किया गया।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।