Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शिव विवाह का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए दर्शक।

Spread the love

अश्विनी कुमार पाण्डेय

संत कबीर नगर । विकासखंड नाथनगर अंतर्गतश्री राम जानकी मंदिर कुटीर नाथनगर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण की पावन कथा में शनिवार को शिव विवाह के प्रसंग का पूज्य महाराज श्री रसिक मूर्ति महाराज ने वर्णन किया जिसे सुनकर स्त्रोत मंत्र मुगध हो गए जिस प्रकार से संसार के विवाह बारात में लोग को बुलाते हैं जो उनके प्रिय हो लेकिन महादेव के बारात में जिनको लोग नहीं आमंत्रित करते वह सब को अपना मान कर अपनी बारात में लेकर के गए जिस प्रकार से महादेव ने तारकासुर के वध के लिए विवाह की आवाज संसार देवताओं के मंगल के लिए विवाह किया इसी प्रकार से समाज में हम सभी को अपने पुत्र पौत्र परिवार को उत्तम शिक्षा देकर परिपक्व करना चाहिए वृंदावन धाम से पधारे ब्रज गौरव रसिक मूर्ति संत रमन शास्त्री महाराज ने बताया कि हम सभी को महादेव का पूजन वंदन करना चाहिए जिस प्रकार से मैना माता व हिमाचल राज के अंगने में बाबा महादेव व पार्वती का विवाह हुआ वैदिक रीति से इस प्रकार से हमें अपने भी बच्चों का विवाह करना चाहिए वह सनातन का परचम लहराना चाहिए भक्तों के अपार जन सैलाब ने शिव महापुराण के कथा का अद्भुत आनंद प्राप्त किया ।जिसके आयोजक श्री श्री 108 लाल बाबा बालक दास जी महाराज हैं पूज्य महाराज श्री ने सभी भक्तों से कथा व सनातन के प्रचार प्रसार का आह्वान किया इस अवसर पर यज्ञ आचार्य श्री रामायण पांडे , सहचार्य गणेश शास्त्री , अर्चक वैदिक पांडे, वैदिक मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, आलोक शास्त्री, वैदिकसंगीत आचार्य अजय शास्त्री ,आदि लोग मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon