कुशीनगर : दिलिपनगर श्रीहनुमंतमहायज्ञ हेतु कलश यात्रा कुशीनगर जिला के कसया क्षेत्र के अंतर्गत कुंडवा उर्फ़दिलिपनगर में श्री श्री १००८ श्री हनुमत महायज्ञ के लिए आज०५/12/२०१२ को भब्य कलश यात्रा निकाला गया | जिसमे हजारों की संख्या में लड़कियां और महिलाओ ने भाग लिया | इस कलश यात्रा को कुडवा उर्फ़ दिलिपनगर के शिव मंदिर से प्रारंभ कर कुडवा दिलिपनगर के राज दरबार से पंडित टोला होते हुए धन्नीपट्टी, अलावलपट्टी , अचल पट्टी,कुवर टोला होते हुए गुरुम्हिया सरकारी अस्पताल के मार्ग से सीताराम टोला ,सिसई चौराहे को पार कर हिणरावती नदी के तट पर कलश में जल भरकर पुनः पद यात्रा करते हुए शिव मंदिर पर हो रहे यज्ञशाला पर पहुच कर परिक्रमा की इस यज्ञशाला में कुशीनगर विधायक माननीय रजनी कांत मणि त्रिपाठी जी उनके सुपुत्र देवेन्दु तिपाठी जी सामाजिक कार्यकर्ता/भाजपा मिडिया प्रभारी संतोष सिंह , मंडल संवाददाता राजन सिंह,पत्रकार संतोष पान्डेय, कुडवा उर्फ दिलिपनगर के राजा साहब, एवं सुनील कुमार सिंह, संदीप सिंह, बलवन्त सिंह, सतीश सिंह, दीपक प्रजापति, बृजेश कुमार, विनय ठाकुर, सतीश चन्द्र शर्मा, कुशवाहा जी, मास्टर साहब,बिश्वजित कुमार, प्रिंस कुमार,ओंकारनाथ शर्मा रिंकू शर्मा क्यों काफी मात्रा में महिलाओं व पुरुषों सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे
*कुशीनगर के कुडवा उर्फ दिलिपनगर में कुडवा स्टेट के नेतृत्व में निकली भव्य कलश यात्रा*

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।