संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस 29 जून 2024 को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में तैयारी बैठक विकास भवन में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर दिनांक 29 जून 2024 को विकास भवन परिसर स्थित डी0पी0आर0सी0 हाॅल में प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस दिनांक 29 जून, 2024 को राज्य सरकार द्वारा ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के रूप में जनसहभागिता के साथ भव्य आयोजन किए जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। इस आयोजन हेतु संस्कृति विभाग, उ0प्र0 को नोडल विभाग तथा राज्य कर विभाग को आयोजनकर्ता विभाग के रूप में नामित किया गया है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस पर विकास भवन परिसर स्थित डीपीआरसी हाॅल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाय। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न विभागों यथा- राज्य कर विभाग/एम0एस0एम0ई0/नगरीय विकास विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/खादी ग्रामोद्योग बोर्ड/पर्यटन एवं संस्कृति विभाग आदि द्वारा प्रदर्शनी लगाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।उन्होंने औद्योगिक विकास विभाग द्वारा पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों का चयन कर उनका सम्मान करने/सम्मानित व्यापारियों द्वारा अपने-अपने फर्मों/संस्थानों में भी व्यापारी कल्याण दिवस के आयोजन हेतु निर्देशित किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किये जाने के निर्देश दिये।मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजन की फोटोग्राफी कराते हुए संस्कृति विभाग के पोर्टल http://culturalevents.in पर अपलोड करने हेतु भी निर्देशित किया।इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, डीसी राज्य कर, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
सीडीओ की अध्यक्षता में दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस दिनांक 29 जून 2024 को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में बैठक हुई आयोजित।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।